वाणिज्यकर आयुक्त ने जिले में पहुंचकर किया गेहूं खरीदी की समीक्षा
- वाणिज्यकर आयुक्त ने जिले में पहुंचकर किया गेहूॅ खरीदी कार्य की समीक्षा
- वाणिज्यकर आयुक्त ने बनाये गये कंटेनमेंट जोन में पहुंचकर देखा व्यवस्थाओं को
बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट :- राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के प्रयास, रबि फसल उपार्जन की स्थिति एवं मण्डी समितियो के माध्यम से कृषको की फसल क्रय की समीक्षा करने हेतु नियुक्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, आयुक्त वाणिज्यकर श्री राघवेन्द्रसिंह ने बुधवार को बड़वानी जिले की मण्डियों एवं जिला मुख्यालय पर बनाये गये कोरोना आइसोलेशन वार्ड परिसर का तथा बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने कलेक्टरेट सभागृह में बैठक भी कर उक्त कार्यो की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित विभागो के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये ।
बैठक में कलेक्टर अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या, एसडीएम बड़वानी अंशु जावला सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे ।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मियो का हाथ जोड़कर किया आभार प्रदर्शन
जिले के दौरे पर आये आयुक्त वाणिज्यकर श्री राघवेन्द्रसिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहाॅ ट्रामा संेटर में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कोरोना आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत डाॅक्टरो एवं कर्मियों का हाथ जोड़कर उनके द्वारा दी जा रही सेवा हेतु आभार व्यक्त किया व उन्हें प्रोत्साहित करते हुये विश्वास व्यक्त किया कि उनकी इसी निष्ठा, लगन से हम कोरोना वायरस को हराने में अवश्य सफल होंगे ।
इस दौरान उन्होने वार्ड में कार्यरत कर्मियों से भी अनुरोध किया कि वे बरती जाने वाली सावधानियों के पालन में कोई कौताही न बरते, क्योंकि उन पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। जिसके बिना कोरोना से जारी जंग को जीता नही जा सकता ।
इस दौरान उनके साथ मौके पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद थे ।
देखा कंटेनमेंट क्षेत्र की व्यवस्था को
श्री राघवेन्द्रसिंह ने बड़वानी नगर के रूकमणी में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से भी जानकारी प्राप्त की कि उन्होने कंटेनमेंट क्षेत्र में आवागमन रोकने, लोगो को होम क्वारेंटाइन में ही रहने, अत्यावश्यक सेवाओं को किस प्रकार घर पहुंचाने की व्यवस्था की है। साथ ही उन्होने उपस्थित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश भी दिये ।
अंजड़ मण्डी पहुंचकर देखा गेहूॅ खरीदी के कार्य को
बड़वानी पहुंचे श्री राघवेन्द्रसिंह ने सर्वप्रथम अंजड मण्डी पहुंचकर वहाॅ किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहूॅ एवं चना खरीदी कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की । इस दौरान उन्होने किसानो से भी चर्चाकर जाना कि किस प्रकार उन्हें एसएमएस के माध्यम से संदेश भेजकर बुलाया जा रहा है एवं सोशल डिस्टेंट का पालन करवाते हुये हाथो को सेनेटाइज करवाया जा रहा है।
मौके पर उपस्थित जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बीके कोष्ठा एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री लोकेन्द्रसिंह झाला को उन्होने निर्देशित किया कि किसानो को बार – बार समझाइश दी जाये, जिससे वे विक्रय केन्द्र में आने के दौरान एवं फसल विक्रय करने के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से करें । इस दौरान उन्होने निर्देशित किया कि मौसम में उतार – चढ़ाव के मद्देनजर प्रतिदिन खरीदी जा रही गेहूॅ की मात्रा को उसी दिन भण्डारगृह में रखवाया जाये । जिससे खरीदा गया गेहूॅ पूरी तरह से सुरक्षित रह सके ।
बैठक लेकर की कार्यो की समीक्षा
आयुक्त वाणिज्यकर श्री राघवेन्द्रसिंह ने जिला मुख्यालय पहुंचकर सर्वप्रथम अधिकारियों की बैठक लेकर जहाॅ गेहूॅ खरीदी कार्य की समीक्षा की, वही जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं पाॅजिटिव पाये गये रोगियो के उपचार की स्थिति को भी जाना । इस दौरान जिले में पाये गये 24 कोरोना वायरस पाॅजिटिव केस में से उपचार बाद 14 मरीजो के ठीक होकर अपने घरो को लोट जाने पर उन्होने खुशी व्यक्त करते हुये विश्वास जताया कि शीघ्र ही शेष मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरो को लोट जायेंगे ।
समीक्षा बैठक के दौरान श्री राघवेन्द्रसिंह ने स्वास्थ्य विभाग से भी जानकारी प्राप्त की कि वे किस प्रकार कंटेनमेंट क्षेत्र में सर्वे कर रहे है। इस दौरान सर्दी, खाॅसी, बुखार से संबंधित लोगो के पाये जाने पर उन्हें किस प्रकार उपचारित किया जा रहा है। साथ ही उन्होने कलेक्टर को निर्देशित किया कि जिन लोगो को होम क्वारेंटाइन करवाया गया है। यदि वे इसका पालन नही करते तो उन्हें अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन सेंटर में लाकर रखा जाये, जिससे कोरोना वायरस के प्रसार को कारगर तरीके से रोका जा सके ।
बैठक के दौरान उन्होने जिला पंचायत सीईओ को भी निर्देशित किया कि वे पंचायत सचिव के माध्यम से ग्राम – ग्राम में कोरोना वायरस को रोकने हेतु अपनाई जाने वाली सोशल डिस्टेंस के बारे में डोंडी पिटवाकर लोगो को जागरूक करे ।
बैठक के दौरान श्री राघवेन्द्रसिंह ने पुलिस अधीक्षक को भी निर्देशित किया कि जिले में जहाॅ पर भी कंटेनमेंन झोन बनाये गये है वहाॅ पर सीसीटीवी केमरे के माध्यम से भी निगरानी की व्यवस्था रखी जाये । अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उस पर तत्काल कठौर कार्यवाही करें ।
बैठक के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह बताने पर कि महाराष्ट्र की सीमा से दूसरे राज्य जाने वाले मजदूर सत्त आते जा रहे है। जिसके कारण कई बार कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर उन्होने निर्देशित किया कि ऐसे लोगो को अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन सेंटर में रखकर समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जाये। इस कार्य में मानवीय संवेदनाओं एवं आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाये ।
बैठक में जाने के पूर्व किया अपने हाथो को सेनेटाइज
बड़वानी में कोरोना वायरस से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक में जाने के पूर्व वाणिज्यकर आयुक्त श्री राघवेन्द्रसिंह ने जहाॅ कलेक्टरेट में उपलब्ध कराये गये सेनेटाइजर से अपने हाथो को सेनेटाइज किया । वही कलेक्टरेट परिसर में जगह – जगह हाथो को सेनेटाइज करने हेतु की गई इस व्यवस्था की भी भूरी – भूरी प्रशंसा की ।