सभी खबरें

भोपाल में कॉलेजों ने नामांकन फीस जमा नहीं की, छात्राओं को हो रही परेशानी, गीतांजलि नूतन जैसे अन्य कॉलेज हैं शामिल.. 

भोपाल/निशा चौकसे:- कोरोना काल के बाद पूरे देशभर में आम जनता के हालात ख़राब है इस बीच स्कूलों और कॉलेजों में फीस की दिक्कतें लगातार देखने को मिल रही हैं. दरअसल, राजधानी के तीन गर्ल्स ऑटोनॉमस कॉलेजों की लेटलतीफी से छात्राओं को हजार रुपए की अतिरिक्त चपत लग रही है बता दें कि तीनों गर्ल्स कॉलेजों गीतांजलि नूतन और एमएलबी की कई छात्राओं को बीयू में नामांकन कराने के लिए विलंब शुल्क जमा करना पड़ रहा है. इस मामले में कॉलेज प्रबंधन छात्राओं की गलती बता रहा है, जबकि छात्राओं का कहना है कि एडमिशन के वक्त उन्होंने तय नामांकन शुल्क 295 रुपए जमा कर दिया था. लेकिन कालेजों ने यह शुल्क भी नहीं भेजा इसके चलते छात्राएं जनरल प्रमोशन के बावजूद आगामी सत्र में प्रमोट नहीं हो पा रहीं हैं.

गीतांजलि कॉलेज में बीयू पहुंची एक छात्रा ने बताया कि उसकी सालाना फीस 900 रुपए है, उसने नामांकन शुल्क सहित राशिद जमा की थी. इसके बावजूद हजार विलंब शुल्क देना पड़ रहा है. यही स्थिति अन्य कालेजों की है छात्राएं बीयू में नामांकन कराने पहुंच रही हैं वहीं नूतन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अलका डेविट का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से छात्राएं कॉलेज नहीं आ रही हैं कुछ छात्राओं के डॉक्यूमेंट जमा नहीं हुए हैं इसलिए नामांकन नहीं हुआ है. छात्राओं का कहना कुछ और है और कॉलेज वालों का कुछ उम्मीद है कि इस परेशानी का जल्द ही हल निकला जाए जिससे छात्राएं अपने आगे की पढ़ाई जारी रख सके. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button