सभी खबरें

MP:- अब 50% Remedesivir बांटेंगे कलेक्टर

MP:- अब 50% Remedesivir बांटेंगे कलेक्टर

भोपाल:- मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर चरम पर पहुंचता जा रहा है वही रेमेडीसिविर इंजेक्शन की भी भारी किल्लत हो रही है.

 अब इस इंजेक्शन को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हो रही है. इसमें 50% चिकित्सा शिक्षा और 50% स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी जा रही थी.

लेकिन नई गाइडलाइन में बदलाव कर दिया गया है. 

नई गाइडलाइन आने के बाद भोपाल, इंदौर, उज्जैन और देवास को छोड़कर बाकी जिलो में 50% इंजेक्शन बांटने का अधिकार collector को दे दिया गया है.

इतना ही नहीं, सरकार ने गाइडलाइन में प्राइवेट अस्पतालों को रेमडेसिविर की आपूर्ति को लेकर भी क्राइटेरिया तय कर दिया है. नई गाइडलाइन की तहत प्राइवेट अस्पताल को तभी रेमेडेशिविर की आपूर्ति होगी जब वहां केआईसीयू और एचडीयू बेड पूरी तरह से भर जाएंगे. या फिर ऑक्सीजन बेड 15% तक भरे होंगे.बता दे कि मध्य प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज भोपाल में इंदौर से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. भोपाल में 1679 नए मामले आज सामने आए. इंदौर को पीछे छोड़कर राजधानी भोपाल कोरोना के मामले में सबसे आगे निकल चुका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button