सभी खबरें

कलेक्टर ने कहा खाद, बीज की आपूर्ति में किसी प्रकार की  परेशानी न आने पाए

कलेक्टर ने कहा खाद, बीज की आपूर्ति में किसी प्रकार की  परेशानी न आने पाए

धार/मनीष आमले :- सभी डूब प्रभावित क्षेत्र में खाली पडे स्ट्रक्चर को जल्द ही डिस्मेंटल करें। सभी विभागों के लिए शासन के नए प्रोग्राम आए हैं अधिकारी अपने विभाग के नए प्रोग्रामों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। यह निर्देश आज कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। इस बैठक में सीईओ संतोष वर्मा, एडीएम एसएस सोलंकी सहित जिला अधिकारी गण मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि किसान को खरीदी की राशि के भुगातान में कही कोई परेशानी न होने पाए। उन्होने विभागवार लंबित पत्रो की समीक्षा की और निर्देश दिए कि जो प्रकरण अधिक समय से लंबित है उन्हे प्राथमिकता में निराकरण करें। बैठक में उन्होने आयोग से प्राप्त शिकायते, सीएम हेल्प लाइन, उत्तरा पोर्टल की शिकायतों की विस्तार से समीक्षा कर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।  उन्होने अधिकारियों से कहा जिन विभागो के प्रकरण सीएम हेल्प लाईन में 500 तथा 300 दिन से अधिक समय से लंबित है उनका सर्वोच्च प्राथमिकता में निराकरण कर अवगत कराया जाए। उन्होने वन मित्र पोर्टल पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी और संबंधित अधिकारियों को कहा कि यह कार्य समयसीमा में पूर्ण किया जाए। बैठक में उन्होने जिले में खाद, बीज वितरण की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि जिले में कही भी खाद, बीज की आपूर्ति में किसी प्रकार की परेशनी न आने पाए।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी ने प्रवासी मजदूरों को अपने मूल निवास स्थान और गृह प्रदेश में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए गरीब कल्याण रोजगार योजना का शुभारंभ किया।  गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश के चयनित 24 जिलों में धार जिला भी शामिल हैं। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत 25 कार्य क्षेत्र चुने गए हैं जो गांव के लोगों के जीवन के बेहतर बनाने का कार्य करेंगे। इन कार्यों में सामुदायिक शौचालय, आँगनबाड़ी केंद्र, कुँआ निर्माण, ग्रामीण मंडी की स्थापना, पशु शेड,पंचायत भवन, पेयजल प्रबंधन, वृक्षारोपण और सड़क निर्माण जैसे कार्य शामिल रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button