उत्तराखंड के जंगलों में फैलती आग को लेकर सीएम रावत ने बुलाई आपात बैठक,
उत्तराखंड के जंगलों में फैलती आग को लेकर सीएम रावत ने बुलाई आपात बैठक,
उत्तराखंड में कल जंगलों में तेज आग फैल गई. यह आग लगातार फैलती जा रही है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की है.गृह मंत्री ने एनडीआरएफ को जरूरी कार्रवाई करने के दिए निर्देश दिए हैं.
सीएम रावत ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि वनाग्नि की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों, वन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और सभी ज़िलाधिकारियों की आपातकालीन मीटिंग बुलाई है.
आपको बता दें कि उत्तराखंड के जंगलों में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक के इलाके आग ने तांडव मचाया हुआ है. आग रोकने के लिए राज्य सरकार तमाम इंतजाम करने में जुटी है.
सरकार ने आग बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना की मदद लेने का फैसला किया है. एयरफोर्स ने सरकार के अनुरोध पर दो हेलिकॉप्टर देने की मंजूरी दी है.
वन विभाग ने जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक अभी तक 1300 हेक्टेयर में फैले जंगलों में आग लग चुकी है. इसकी वजह से वन्यप्राणियों और पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा है.
कई पहाड़ी क्षेत्र इस आग की चपेट में है. लगातार बेकाबू आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.