सभी खबरें

शराब प्रेमियों को CM शिवराज का बड़ा तोहफा, अब घर में रख सकेंगे 4 गुना ज़्यादा बॉटलें, सस्ती होगी विदेशी शराब

भोपाल : जहां एक तरफ मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की दिग्गज नेत्री उमा भारती प्रदेश से शराबबंदी की बात कर रहीं है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार ने मंगलवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी हैं। जिसके तहत अब न केवल विदेशी शराब के दाम कम होंगे बल्कि आप अपने घर में भी 4 गुना ज़्यादा शराब रख सकते हैं। फिलहाल घर में एक पेटी बीयर, 6 बॉटल वाइन या 4 बॉटल स्पिरिट रखने की इजाजत है। 

प्रदेश सरकार ने नई नीति के तहत होमबार लाइसेंस का निर्णय भी लिया है अगर किसी व्यक्ति की सालाना आय 1 करोड़ रुपए है तो वह व्यक्ति घर पर बार ओपन कर सकेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर अंग्रेजी शराब की दुकानें होंगी, और मॉल्स में काउंडर पर वाइन भी मिल सकेगी। 

नई शराब नीति में विदेशी शराब पर 10%-13% तक ड्यूटी में कमी लाई गई है जिससे शराब की डिमांड बढ़ेगी, और ज्यादा बिक्री होगी। साथ ही नई आबकारी नीति में अंगूर के अलावा जामुन से भी शराब बनाने की अनुमति दी जाएगी और दुकानें कंपोजिट होंगी यानी एक ही दुकान पर अंग्रेजी और देशी दोनों शराब मिल पाएंगी। बता दे कि ये नई आबकारी नीति नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2022 से लागू होगी। 

मालूम हो कि हालही में उमा भारती ने कहा था कि मध्यप्रदेश में मैं शराबबंदी करवाकर ही रहूंगी। जो मैं कहकर आई हूं…मैं शब्द अब नहीं बदलने वाली, वही शब्द हैं बिल्कुल, आप कह रहे हो वह सही कह रहे हो। आप उसे (स्टेटमेंट के फुटेज) निकाल लो, मेरे शब्द ज्यों के त्यों हैं। उसमें कोई बदलाव नहीं है। 

हालांकि, इस दौरान उमा भारती ने ये भी कहा था कि सीएम शिवराज मेरा सम्मान करते हैं, मैं शिवराज जी का बहुत सम्मान करती हूं। शराबबंदी की बात कहना सरकार के खिलाफ नहीं है, शराब के खिलाफ है। मैं शराब के खिलाफ हूं, सरकार के खिलाफ नहीं।

बहरहाल अब शिवराज सरकार ने नई आबकारी निति को मंज़ूरी देकर प्रदेश की सियासत को और गरमा दिया है। विपक्ष भी सरकार के घेराव में जुट गया है। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button