MP में CM शिवराज ने ली मंत्रियों की क्लास: तीनों मंत्रियों को दी समझाइश
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के साथ ही सागर में तीनों मंत्रियों के कलह के बीच मुख्यमंत्री निवास में बड़ी बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीनों मंत्रि भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत और गोपाल भार्गव के साथ बैठक कर उन्हें समझाइश दी और कहा कि आपसी समन्वय बनाकर काम करें। बीते दिनों यह मुद्दा काफी सुर्खियों में रहा है। विभागीय कामकाज को लेकर भी सीएम शिवराज ने मंत्रियों से चर्चा की है। पिछली कैबिनेट की बैठक के दौरान मंत्री गोपाल भार्गव और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत की खबरें आई थी. मंत्रियों के बीच खींचतान को लेकर यह बैठक हुई।
बता दें कि मामला यह सामने आया था कि मंत्री भूपेंद्र सिंह सागर जिले में अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। सागर जिले से मंत्री आने वाले दो मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री शिवराज से भूपेंद्र सिंह की शिकायत की है. खबर थी कि मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री गोविंद राजपूत सहित समर्थकों ने सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी थी।