सीएम "शिव राज" की कांग्रेस को दो टूक, सत्ता के दौरान भ्रष्टाचार छोड़ "सोशल इश्यूज"का संज्ञान लेते तो "सोशल मीडिया" का सहारा नहीं लेना पड़ता..!
सीएम “शिव राज” की कांग्रेस को दो टूक, सत्ता के दौरान भ्रष्टाचार छोड़ “सोशल इश्यूज”का संज्ञान लेते तो “सोशल मीडिया” का सहारा नहीं लेना पड़ता..!
भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट:- मध्यप्रदेश(MP) में कोरोना वायरस महामारी(Corona Virus Pandemic) के दौरान राजनीति चरम पर है. राजनेता लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस लगातार सोशल मीडिया(Social Media) के सहारे भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है….
जिस पर आज सीएम शिवराज(Shivraj Singh chauhan) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. और कांग्रेस(Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि
मेरा कांग्रेसी मित्रों से ये आग्रह है कि वो अपने ट्वीट की संख्या बढ़ाए और उचित समय का भी ध्यान रखे।
आजकल ये हो रहा है की वो किसी भी वस्तु को मुद्दा कहते हुए ट्वीट-ट्वीट खेलते रहते है, और मैं पहले ही जनता की हर एक समस्या का संज्ञान ले कर उस के निवारण हेतु काम शुरू कर देता हूँ।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1269194360458895360?s=19
जब उनकी सरकार थी तब भ्रष्टाचार छोड़ अगर उन्होंने अगर जनता के सोशल इशूज़ का संज्ञान लिया होता तो आज सोशल मीडिया का सहारा नहीं लेना पड़ता!
चलिए कोई बात नहीं, वो राजनीति करते रहे और हम काम। जनता तो सब जानती ही है।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1269194362933608449?s=19
एक तरफ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का संख्या तेजी से बढ़ते जा रहा है तो वही राजनीति भी ठीक इसी प्रकार बढ़ती ही जा रही है… कभी किसी बात तो कभी किसी बात को लेकर प्रदेश में सियासी गलियारों में हलचल मची रहती है…
अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस और भाजपा के बीच और किन-किन बातों पर राजनीति होगी…