मप्र में बढ़ाया जाएगा "लॉक डाउन"? सीएम शिवराज बोले, मुझे नहीं लगता की "3 मई" को इसे समाप्त कर सकेंगे!
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही ले रहा हैं। यहां लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में अब तक 1590 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि अब 80 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
वहीं, इन सबके बीच सीएम शिवराज ने प्रदेश में लॉक डाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। सीएम शिवराज ने एक निजी चैनल से चर्चा करते हुए इसके संकेत दिए हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि आधा मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। जहां कोरोना का संक्रमण नहीं है वहां गतिविधियां आरंभ कर दी जाएंगी। लेकिन इंदौर, भोपाल, उज्जैन, खरगोन ये जिले ऐसे हैं जहां मुझे नहीं लगता कि हम इन शहरों में तीन मई को लॉक डाउन समाप्त कर सकेंगे।
बता दे कि इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 945 हो गई हैं। वहीं राजधानी भोपाल में 290, जबकि उज्जैन में 57 तक पहुंच गई हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के जिन जिलों में मरीजों की संख्या ज्यादा है, वहां आगामी तीन मई के बाद भी लॉक डाउन जारी रह सकता हैं।