पूर्व मंत्री राघवजी से मिले CM शिवराज: लंबे अर्से के बाद हुई मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने
विदिशा। मध्यप्रदेश के मुखिया रविवार को विदिशा पहुंचे। जहाँ उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री राघवजी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। दोनों सियासी दिग्गजों की लंबे अंतराल के बाद हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। दोनों की मुलाकात के क्या सियासी मायने हैं ये तो समय ही बताएगा।
हलाकि राघवजी ने मुलाकात को लेकर कहा कि किसी प्रकार की कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। वो एक पारिवारिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा करने आए थे। वहीं जब राघवजी से चुनाव लड़ने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 90 वर्ष की उम्र में मुझे कोई चुनाव नहीं लड़ना है।
वहीं बेटी ज्योति शाह के चुनाव लड़ने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं और टिकट मांग रही हैं उनका रुझान शमशाबाद विधानसभा सीट पर है। पार्टी यदि टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी पिछले हफ्ते विदिशा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, तब वहां मुलाकात हुई थी और उन्होंने तब घर आकर मिलने की बात कही थी। आज उन्होंने वादा पूरा किया।