लगातार बैठक कर रहे है सीएम शिवराज, नहीं निकल रहा कोई हल, ये है सबसे बड़ी चूक….!
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की बिगड़ती स्तिथि को काबू में लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिना मंत्रिमंडल के अकेले मैदान में डटे हुए हैं। हालांकि इस दौरान उन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सबसे ज़्यादा सवाल मंत्रालय के गठन को लेकर उठ रहे हैं। विपक्ष लगातार इस बात को लेकर सीएम शिवराज को घेरा हुआ हैं।
इधर, सीएम शिवराज अलग ही अवतार में नज़र आ रहे हैं। वे दिन रात अधिकारियों के साथ बैठकों में व्यस्त हैं। बता दे कि शनिवार को सुबह 11 से 3 बजे तक वीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीएम शिवराज समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों की चर्चा हुई, बाद में शिवराज सिंह 4:30 बजे से लेकर रात तक लगातार प्रधानमंत्री के निर्देशों को और सरकार के निर्देशों को सभी कलेक्टर को वीसी के माध्यम से पहुँचाया।आठ घंटे से अधिक समय तक शिवराज की बैठक का दौर चलता रहा।
इस दौरन सीएम ने कहा अगले कुछ सप्ताह हमारे लिए काफी क्रिटिकल हैं। लगातार प्रयास करके हम स्थिति को बेहतर बना सकते हैं। आप ताकत के साथ आगे बढ़ें, मैं और मेरी पूरी टीम आपके साथ हैं।
इसके साथ ही सीएम ने सभी जिलों के अधिकारियों, कलेक्टर्स से चर्चा का जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। सीएम ने दो टूक कहा प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोएगा ये कलेक्टर की जिम्मेदारी हैं।
सीएम शिवराज ने जनता से अपील की के लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें।