कुछ शर्तों के साथ सीएम शिवराज ने दी उद्योगों को खोलने की मंजूरी
- कुछ शर्तों के साथ कल से सीएम शिवराज ने दी उद्योगों को खोलने की मंजूरी
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार से औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योगों को खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि थर्मल स्क्रीनिंग सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर ही काम किया जाएगा.
केंद्र की तरफ से जारी गाइडलाइंस में कहा गया था कि 20 अप्रैल के बाद कुछ फैक्टर्स में आर्थिक गतिविधियां चालू की जाएंगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह फैसला लिया है कि कुछ उद्योगों को खोला जाएगा. ऐसे में गोविंदपुरा और मंडीदीप के 40 परसेंट इंडस्ट्रीज में काम शुरू होगा. हालांकि कर्मचारियों की संख्या रोजाना की अपेक्षा आधी ही रहेगी
शनिवार को सीएम शिवराज ने उद्योगपतियों और उनके प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की थी. जिसके बाद आज यह फैसला लिया गया है.
मध्य प्रदेश में इस वक्त लगाता कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं