सीएम ने अतिक्रमण और कोरोना को लेकर बुलाई आपात बैठक, डीआईजी नगर निगम कमिश्नर और कलेक्टर भी होंगे शामिल
सीएम ने अतिक्रमण और कोरोना को लेकर बुलाई आपात बैठक, डीआईजी नगर निगम कमिश्नर और कलेक्टर भी होंगे शामिल
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:–
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार यह दावा कर रहे हैं कि वह प्रदेश से अतिक्रमण हटाने की पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं इसके साथ ही वह कोरोना को लेकर भी तरह-तरह के दावे कर रहे हैं पर प्रदेश में चुनाव खत्म होने के बाद से ही कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे में अब जनता को मध्य प्रदेश की सरकार पर भी शक होने लगा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है और कह रही है कि जैसे ही मध्य प्रदेश में चुनाव आया कोरोना का संक्रमण कम हो गया, और जैसे ही चुनाव खत्म हुआ कोरोना चरम पर पहुंच गया.
हालांकि मध्य प्रदेश में उपचुनाव इस चुनावी जंग के बीच खत्म होगा. देश के दिग्गज नेता प्रचार प्रसार के लिए आए और अंत में भारतीय जनता पार्टी ने 19 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराई और वहीं कांग्रेस 9 सीटों पर ही सिमट कर रह गई..
अब आज शिवराज ने भोपाल में आप बात कोरोना और अतिक्रमण के लिए बैठक बुलाई है.
इसमें डीआईजी से लेकर नगर निगम कमिश्नर और कलेक्टर तक को तलब किया गया है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरानी डेरे पर हुए कार्रवाई और कोरोना को लेकर यह आपात बैठक बुलाई गई है.
अब देखना यह होगा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस बैठक के बाद क्या निष्कर्ष निकलकर आते हैं.
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण की संख्या 200000 के पार पहुंच चुकी है.. चुनाव में यही जनप्रतिनिधि जमकर गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आए.
मध्यप्रदेश में देखा जा रहा है कि सिर्फ जनता पर ही सभी गाइडलाइन थोपे जा रहे हैं. जनप्रतिनिधि के लिए शिवराज सिंह चौहान का रवैया कुछ और है.