MP:- सीएम शिवराज ने सेना से मांगी मदद, आम नागरिकों के लिए खोले जाएंगे सेना के अस्पताल,
MP:- सीएम शिवराज ने सेना से मांगी मदद, आम नागरिकों के लिए खोले जाएंगे सेना के अस्पताल,
भोपाल:- मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का कहर चरम पर है आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेना से कोरोना को लेकर मांगी है.
शिवराज सिंह चौहान से सुदर्शन चक्र कोर कमांडर श्री अतुल्य सोलंकी और ब्रिगेडियर आशुतोष शुक्ला ने भेंट की। सीएम ऑफिस द्वारा यह जानकारी दी गई कि अब सेना मध्य प्रदेश की इस कोरोना महामारी से लड़ने में मदद करेगा.
सैन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोरोना संक्रमित रोगियों को सेना के अस्पतालों और आइसोलेशन केंद्रों में स्थान दिया जाएगा। सेना भोपाल में 150, जबलपुर में 100, सागर में 40, और ग्वालियर में 40 बेड की व्यवस्था करेगी। इसके साथ आगे और स्वास्थ्य व्यवस्था में अपना सहयोग देगी।
बता दे कि पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सहायता मांगी थी इसके साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मदद के लिए गुहार लगाई थी.
राज्य शासन सेना के अस्पतालों में आइसोलेटेड रोगियों के लिए ऑक्सीजन व्यवस्था करवाएगा। सेना के अधिकारियों ने पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने के लिए भी आश्वस्त किया।