ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

CM शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला: योजनाओं का किया बखान

शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक सप्ताह में दूसरी बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आये हैं। जहां उन्होंने शहडोल पहुंचकर राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 और 1 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का दिल है, लेकिन मध्यप्रदेश के देश के दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बसते हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि 24 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती की 5 गौरव यात्रा प्रारंभ हुई थी. 5 अक्टूबर को उनका 500वां जन्मदिवस है। जबलपुर में उनका एक विशाल स्मारक बनाया जाएगा. इस दौरान सालभर तक कई कार्यक्रम होंगे. भाजपा ने तमाम आदिवासी जननायक के स्मारक बनाए।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सवा साल की सरकार ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए. पीएम मोदी गरीब लोगों का इलाज करना चाहते थे. लेकिन कांग्रेस की सरकार इसमें बाधा बनी. सवा साल कांग्रेस की सरकार रही। उन्होंने जल जीवन मिशन भी एमपी में लागू नहीं किया. इतना ही नहीं कांग्रेस और कमलनाथ ने 2 लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button