दावा : भोपाल से भेजा गया था "हाईप्रोफाइल क्रूज रेव पार्टी" का इनपुट, BJP नेता को सौंपे गए थे 27 लोगों के नाम
भोपाल : मुंबई के हाईप्रोफाइल क्रूज रेव पार्टी का कनेक्शन अब मध्यप्रदेश से जुड़ता हुआ नज़र आ रहा है। पहले बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के साथ सागर की मुनमुन धमीचा और पार्टी के इनपुट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को देने का दावा सामने आने के बाद माना जा रहा है कि एमपी से मिली सूचना के बाद ही इस रेव पार्टी पर कार्रवाई की गई थी।
दरअसल, भोपाल के युवक ने दावा किया है कि एनसीबी की कार्यवाही उसके इनपुट के आधार पर की गई। नीरज यादव ने कहा है कि उसने एक बीजेपी के नेता को 27 लोगों के नाम भी भेजे थे। नीरज यादव ने बताया कि उसने एक अक्टूबर की शाम को ही मनीष भानुशाली और निजी जासूस किरण गोसावी को फोन पर इस पार्टी की जानकारी दे दी थी। नीरज यादव ने बताया कि रेव पार्टी में शामिल होने जा रहे 27 लोगों के नाम भी सौपे थे। यही लोग पार्टी में ड्रग्स लेकर पहुंचे थे।
कहा जा रहा है कि भानुशाली और गोसावी ने ही आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को पकड़ा था और मडिया फुटेज में ये दोनों दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इन दोनों को लेकर कहा गया कि ये एनसीबी के स्टाफ से नहीं हैं, फिर क्य्रूज पर हुई कार्रवाई में इनके शामिल होने पर सवाल उठ गए हैं। हालांकि एनसीबी ने सफाई देते हुए कहा है कि ये दोनों कार्यवाही के स्वतंत्र गवाह हैं।
बता दे कि मुंबई के हाईप्रोफाइल आर्यन खान ड्रग्स मामले में हाई कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी। छापे में सिनेस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित 8 लोगों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था।
Note : “द लोकनीति” इस दावे की पुष्टि नहीं करता है, खबरों के आधार पर ये कहा जा रहा है।