सभी खबरें

चीन का बड़ा ऐलान, दुनिया भर में दी जाएगी "कोरोना वैक्सीन"

ग्लोबल डेस्क – दुनिया भर में फैली कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के बीच सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बड़ा ऐलान किया हैं। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन की ओर से तैयार की जाने वाली कोरोना वैक्सीन पूरी दुनिया के लोगों के लिए उपलब्ध होगी।

शी जिनपिंग ने कहा कि जैसे ही कोई वैक्सीन चीन तैयार करता है, यह पूरी दुनिया के लिए उपलब्ध हो जाएगी। चीन ने यह भी दावा किया कि वह कोरोना संकट को लेकर हमेशा पारदर्शी रहा हैं।

वीडियो के जरिए WHO सम्मेलन में शामिल हुए शी जिनपिंग ने यह भी कहा कि चीन इस बात का समर्थन करता है कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद कोरोना के खिलाफ ग्लोबल रेस्पॉन्स का मूल्यांकन किया जाए।

इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक और बड़ा ऐलान किया।  शी जिनपिंग ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में चीन 2 बिलियन डॉलर (करीब 15139 करोड़ रुपये) की आर्थिक सहायता देगा। खासकर विकासशील देशों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए ये पैसे अगले दो साल के दौरान दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button