धार सांसद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, भाजपा नेताओं ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
धार/ गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में नेताओं के बीच लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. इसी बीच अब धार सांसद छतर सिंह दरबार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.. जिसके बाद लगातार भाजपा नेता उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. छतर सिंह दरबार ने खुद ट्वीट करके अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी है.
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मेरी COVID19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए है वो अपना टेस्ट करा लें ।
मै चिकित्सकों के सलाह के अनुसार मै निर्धारित समयावधि तक आइसोलेट रहूँगा, चिकित्सकों की सलाह का पालन कर रहा हूँ व ठीक हूँ।
https://twitter.com/CSDarbarBJP/status/1303730182310645760?s=19
जिसके बाद तुलसीराम सिलावट ने ट्वीट कर कहा कि आपके स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। मुझे विश्वास है आप शीघ्र स्वस्थ होंगे।
https://twitter.com/tulsi_silawat/status/1303937347583528960?s=19
मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है प्रतिदिन 200 से 300 के बीच मरीज सामने आ रहे हैं. वही आज देश में रिकॉर्ड 95 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. तो वही 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. लगातार भारत में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है अब मरीजों की संख्या 4400000 के पार पहुंच चुकी है.