छपाक पर लिखने वाले मंडला कलेक्टर से केंद्र ने माँगा जवाब
मंडला : 10 जनवरी को रिलीज हुए फिल्म छपाक को लेकर फेसबुक में कमेंट करने वाले मंडला कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया कि मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है।दरअसल मंडला कलेक्टर ने छपाक और सीएए को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की थी। जिसके बाद केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने राज्य सरकार से मंडला कलेक्टर की टिप्पणी के मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया से जवाब लेकर केंद्र को अपनी रिपोर्ट भेजेगा।
क्या था पूरा मामला
जटिया ने फिल्म छपाक के रिलीज के दौरान हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अपने फेसबुक वॉल पर पर लिखा था कि तुम चाहे जितनी घृणा करो हम देखेंगे छपाक …. जिसके बाद उनके इस पोस्ट पर अनगिनत कमैंट्स आने लगे। जहां एक यूजर प्रियांश राकेश साहू ने कलेक्टर से पूछा कि जेएनयू के लोग सीएए एनआरसी का विरोध कर रहे हैं। जिस पर मंडला कलेक्टर ने कहा कि मैं खुद भी सीएए ,एनआरसी का सपोर्ट नहीं करता। मारपीट भी टीवी पर देखी ही है। उनका इतना लिखना था कि विवाद खड़ा हो गया। हालांकि विवाद बढ़ता देख उन्होंने अपनी यह पोस्ट हटा ली थी। साथ ही कुछ देर के बाद फेसबुक अकाउंट को बंद कर दिया था।