CG NEWS: आम आदमी पार्टी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
रायपुर- छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव 2023 दिन-प्रतिदिन रोचक होता जा रहा है। चुनावी कार्यक्रम के ऐलान के बाद राज्य में आचार सहिंता लग चुकी है। इसी बीच पार्टियां अपने उम्मीदवार भी घोषित कर रही हैं। इसके साथ ही सभी दलों के नेता एक दूसरे के ऊपर खूब शब्दों रुपी वाणी की बौछार कर रहे है।
यहां लड़ाई भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है। इसी क्रम में आज यानी की सोमवार को आप पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी ने अब तक 45 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि, इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी जिसमें 11 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। वहीं कुछ ही दिन पहले आप इस चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर चुकी है। स्टार प्रचारकों की सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सबसे ऊपर हैं। वहीं पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम भी इसमें है। दिलचस्प यह है कि, लंबे वक्त से जेल में बंद मनीष सिसोदिया का नाम भी स्टार प्रचारकों में शुमार है।