अंजड प्रधानमंत्री आवास योजना में आए पैसे हड़पने का मामला आया सामने

बड़वानी/अंजड़ से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – वार्ड नं 5 मति गोमती खेलजी ने आरोप लगते हुए तहसीलदार से न्याय की गुहार लगाई हैं कि उसके बैंक एकाउंट में प्रधानमंत्री आवस योजना के 60000रु की क़िस्त आई थी जो पेमेंट निकलने के लिए राधेश्याम जो कि वर्तमान में वार्ड 5 में पार्षद का पति हैं को निकालने के लिये अगूंठा लगा कर विडरल फॉर्म भर कर दिया था।

 

 

लेकिन उसे वह पैसा उसके पुत्र राधेश्याम ने नही दिए। अब चूंकि प्रधानमंत्री आवास के पैसे उसका पुत्र नही दे रहा ऐसे में आवास नही बना पाए रही हैं । नगर पालिका उसे दबाव बना रही कि प्रधानमंत्री आवास के पेमेंट आपके अकण्ट में आचुके तो मकान बनाये। ऐसे में गोमती ने तहसीलदार राजेश कोचले की आवेदन दिया हैं कि उसे उसके पुत्र से पेमेंट दिलाए। चुकी पार्षद पति हैं इसलिये कोई उसकी मदद नही कर रहा हैं। हमारी टीम ने राधेश्याम से बात करने कि कोशिश की तो 9893072966 तो उसका मोबाईल स्विच ऑफ आ रहा था।

Exit mobile version