विभागों के खेमेबाजी पर मंत्री गोपाल भार्गव ने जताई नाराज़गी, कहा सिंधिया कोटे से इतनों को "मालदार विभाग"
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ हैं। शिवराज कैबिनेट के विस्तार (Shivraj CabinetExpansion) के करीब 10 दिनों बाद विभागों का बंटवारा तो हो गया, लेकिन विभागों का बंटवारा शिवराज सरकार (Shivraj Government) के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ हैं।
दरअसल, मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर हो रही खेमेबाजी की खबरों को लेकर लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Minister Gopal Bhagrav) ने नाराजगी जताई हैं। गोपाल भार्गव ने इसको लेकर एक ट्वीट भी जारी किया हैं।
गोपाल भार्गव (Gopal Bhagrav) ने ट्वीट करते हुए कहा की – नव विस्तारित मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों के वितरण पश्चात दो दिन से हर अखबार और चैनल पर देख रहा हूं कि भाजपा कोटे से इतने मंत्री और सिंधिया कोटे से इतने तथा इतनों को “मालदार विभाग”। यह 'मालदार' शब्द भी पहली बार इस नए दौर की राजनीति में प्रविष्ट हुआ हैं।
गोपाल भार्गव (Gopal Bhagrav) ने कहा कि भाजपा (BJP) में कोई खेमा नहीं होता है लेकिन माडिया द्वारा लगातार विभागों के बंटवारे को सिंधिया (Scindia) खेमा और भाजपा खेमे में बांटा जा रहा है। जबकि भाजपा में संगठन ही सर्पोपरि हैं।