सभी खबरें

मंत्रिमंडल विस्तार : ये दिग्गज नेता मंत्री पद की दावेदारी में आगे, सिंधिया समर्थक भी ठोक सकते है ताल

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भेले ही भाजपा ने जीत हासिल कर सत्ता परमानेंट कर ली हो, लेकिन अब शिवराज सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

दरअसल, अब शिवराज कैबिनेट से दो और मंत्रियों को इस्तीफा देना होगा। जिसमें प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी और कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया का नाम शामिल हैं। ये दोनों मंत्री भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके। जिसके बाद अब इन्हें इस्तीफा देना पड़ सकता हैं। 

इस से पहले प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एंदल सिंह कंसाना मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। वो भी चुनाव हार गए थे। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस्तीफा दे दिया था। 

इधर, मंत्री इमरती देवी और कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में कुल चार स्थान खाली हो जाएंगे जिन्हें भरने के लिए शिवराज सिंह चौहान के पास में दावेदारों की एक लंबी फेहरिस्त हैं। 

भाजपा के कई दिग्गज नेता मंत्री पद के दावेदार हैं। जिनमें राजेन्द्र शुक्ला, केदार शुक्ला, गिरीश गौतम, अजय विश्नोई, संजय पाठक ,यशपाल सिसोदिया ,रामेश्वर शर्मा, प्रदीप लारिया ,शैलेंद्र जैन, सीताशरण शर्मा ,रामपाल जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। 

वहीं, सिंधिया के कुछ समर्थक भी अपनी ताल मंत्री पद के लिए ठोक सकते हैं। ऐसे में सीएम शिवराज के सामने ये बड़ी चुनौती हैं। सीएम शिवराज मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार करेंगे, ऐसा लगता नहीं हैं। लेकिन अगर करते है तो किस को मौका मिलेगा ये देखना बेहद दिलचस्प होगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button