सभी खबरें

मंत्रिमंडल विस्तार : पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक ने मंत्री बनने की जताई इच्छा, पहुंच गए CM House, हलचल तेज़

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में एक बार फिर शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अटकलें तेज़ हो चली हैं। शुक्रवार को CM हाउस में बैठकों का दौर चला। सीएम शिवराज ने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ चर्चा की। 

सूत्रों की माने तो बैठक में तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत के अलावा चुनाव हारे तीन मंत्रियों इमरती देवी, गिर्राज दंडोतिया और एदलसिंह कंसाना को सरकार या निगम मंडलों में जगह देने को लेकर चर्चा हुई हैं।

वहीं, दूसरी तरफ मंत्री बनने का ख्वाब देख रहे विधायकों की भी धड़कने बढ़ा गई हैं। बताया जा रहा है कि जब सीएम हाउस में दिग्गजों की बैठक चल रही थी तभी पूर्व मंत्री व कटनी से विधायक संजय पाठक और मांधाता विधानसभा क्षेत्र से विधायक नारायण पटेल सीएम हाउस पहुंच गए। 

यहां उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई या नहीं या बात हुई तो क्या बात हुई यह तो स्पष्ट नही है, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है कि संजय पाठक और नारायण पटेल ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की हैं।

बता दे कि शिवराज सरकार के पिछले कार्यकाल में संजय पाठक मंत्री रह चुके हैं। लेकिन सिंधिया समर्थकों के कारण इस बार उन्हें मंत्री पद नहीं मिला। अब ऐसे में माना जा रहा है कि पाठक को फिर से मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती हैं।

इधर, नारायण पटेल भी शिवराज सरकार में मंत्री बनने की चाह रखते है। पटेल ने खुद ही मंत्री बनने की इच्छा जताई है पटेल का कहना है मांधाता की जनता चाहती है कि उनके क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें मंत्री बनाया जाए और मेरी भी इच्छा है कि मैं मंत्री बनूं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष जी को करना है उनका जो भी फैसला होगा उसे माना जाएगा। 

बता दे कि अभी कैबिनेट में 6 मंत्री पद खाली हैं। जिसमें से दो तुसली सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को जाने तय हैं। इसके बाद 4 मंत्री पद खाली है जिसको लेकर घमासान जारी हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button