मंत्रिमंडल : सीएम शिवराज के चहिते होंगे बाहर? जीपी नड्डा ने दिखाई हरी झड़ी, कल लेंगे नए मंत्री शपथ

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – एक लंबे घमासान के बाद अब शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा हैं। कई बैठकों के दौर के बाद नामों पर सहमति बन गई हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंत्रिमंडल के नामों को हरी झंडी दे दी हैं। वहीं, सीएम शिवराज ने खुद आज इस विषय पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया हैं।
शिवराज ने कहा कि मंथन से अमृत निकलता है और विष को शिव पी जाते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी गुरुवार को होगा। आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शपथ लेंगी और 2 जुलाई को मंत्रिमंडल शपथ लेगा।
सुत्रों की माने तो हाईकमान ने शिवराज की लिस्ट में कई नाम इधर-उधर किए है, कई दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, लिस्ट में उपचुनाव और सिंधिया समर्थकों को ध्यान में रखकर नाम फायनल किए गए है, ऐसे में शिवराज के चहेतों के बाहर होने की खबर हैं।