नागरिकता कानून हमारे संविधान के खिलाफ है: रजा मुराद
नागरिकता कानून के विरोध वाले मैदान में अब अभिनेता रजा मुराद भी कूद पड़े हैं. इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में रजा मुराद ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर होना चाहिए. सरकार को किसी के साथ धर्म के आधार पर बर्ताव नहीं करना चाहिए.
रजा मुराद ने आगे कहा- “मुझे कानून से कोई आपत्ति नहीं है. मगर यह सबके लिए बराबर होना चाहिए. हमारे संविधान में सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार दिए गए हैं. मेरा दृष्टिकोण यह है कि ये कानून हमारे संविधान के खिलाफ है. आप किसी के साथ धर्म के आधार पर व्यवहार नहीं कर सकते है.”
रजा मुराद ने अदनान सामी का उदाहरण देते हुए कहा कि आपने अदनान सामी को नागरिकता दी थी कि नहीं? वह एक मुस्लिम है और पाकिस्तान के नागरिक भी थे. उनके पिता पाकिस्तान एयरफोर्स में थे. मुझे अदनान सामी की नागरिकता को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि आप एक समुदाय को अलग रख रहे हैं और दिखा रहे हैं कि वह दूसरों से अलग हैं. सरकार को बगैर धर्म के नागरिकता देनी चाहिए.