सभी खबरें

बुधनी : दिव्यांग बच्चों का शिविर आज, वितरित किये जाएंगे प्रमाण-पत्र

बुधनी से विकास आरबी की रिपोर्ट- बुधनी विकासखंड में दिनांक 20 फरवरी को यानी कि आज गुरुवार को दिव्यांग बच्चों के लिए विशेषकर चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है आपको बता दें कि जनपद शिक्षा केंद्र बुधनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों की जांच उपरांत उन्हें उनके जरूरत के हिसाब के आवश्यक एवं जीवन उपयोगी उपकरण प्रदान करने हेतु अनुशंसा भी इस कार्यक्रम के तहत की जाएगी साथ ही दिव्यांग बच्चों के सर्टिफिकेट भी इस दौरान बनाए जाएंगे अधिक जानकारी देते हुए बुधनी बीआरसी मणि शंकर शर्मा ने पत्रकारों को यह जानकारी दी कि दिनांक 20 फरवरी दिन गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से स्थान जनपद शिक्षा केंद्र बुधनी में दिव्यांग बच्चों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है.

इस कार्यक्रम के तहत उक्त शिविर में कक्षा 1 से कक्षा आठवीं तक के दिव्यांग छात्र जिसमें की दृष्टिबाधित श्रवण बाधित मानसिक दिव्यांग एवं अस्थि बाधित छात्रों को उनकी विकलांगता का पहचान कर उस संबंध में उचित उपकरण प्रदान किए जाने के संबंध में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के विशेषज्ञ व जिला चिकित्सालय मेडिकल बोर्ड के डायरेक्टर भी उपस्थित रहेंगे।

साथ ही साथ बीआरसी ने यह भी बताया कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण शिविर है इसके साथ ही साथ जिन बच्चों के अभी तक विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं बने हैं उनके लिए भी यह शिविर एक महत्वपूर्ण मौके के तौर पर है,
इसके साथ ही साथ इस शिविर में दिव्यांग छात्रों को अपना आधार कार्ड अपने परिवार का आय प्रमाण पत्र एवं चार पासपोर्ट फोटो लाना आवश्यक है आपको बता दें कि दिव्यांग छात्रों एवं दिव्यांग बच्चों का जीवन बड़ा ही कष्ट में होता है एवं इनको कष्ट से मुक्ति दिलाने एवं मुख्य धारा से सीधे जुड़ने के लिए इस तरह के प्रोत्साहन कार्यक्रम किए जाते हैं एवं वर्तमान में इस तरह के कई अन्य प्रोत्साहन कार्यक्रमों को आयोजित करवाने की बहुत बड़ी जरूरत है तभी हम इस देश से समानता को और भी अच्छे तरीके से एकजुटता के तौर पर ना केवल समाज में भेज पाएंगे बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसको स्वीकार्यता के तौर पर भी वह करें या एक अच्छे समाज के लिए बहुत ही बढ़िया बेहतरीन रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button