सभी खबरें

Breaking : देखें VIDEO,WCCB की ताबड़तोड़ कार्यवाही, छापेमारी में बरामद हुई तेंदुए की खाल, भालू के 11 नाखून और तेंदुए के सामने वाले 4 दांत, 

Breaking : देखें VIDEO,WCCB की ताबड़तोड़ कार्यवाही, छापेमारी में बरामद हुई तेंदुए की खाल, भालू के 11 नाखून और तेंदुए के सामने वाले 4 दांत, 

 

  • 25 दिन के अंदर तीन राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में बड़े अभियानों में मिली सफलता..
  • वन्यजीव अपराध  नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र की लगातार हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही 
  •  प्राप्त वन्य जीव के शारीरिक भाग वन्यजीव अनुसूची प्रथम के अंतर्गत आते हैं, तीन संदिग्ध व्यक्ति बरगढ़ उड़ीसा में वन्यजीव से संबंधित सामान बेचने की कोशिश में लगे हुए हैं। 
  •  तीनों संदिग्ध से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यह एक बड़ा शिकारी गिरोह है 

      देखें VIDEO – https://fb.watch/1ZZ-28SQsa/
द लोकनीति डेस्क जबलपुर 
25 दिन के अंदर तीन राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा मैं बड़े अभियानों में सफलता.
आज दिनांक दिनांक 25 नवंबर 2020 को बरगढ़ जिला उड़ीसा की कार्यवाही.


वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, मध्य क्षेत्र, एसटीएफ उड़ीसा और वन विभाग उड़ीसा की कार्यवाही.
तिलोत्तमा वर्मा अतिरिक्त निदेशक डब्लू सी सी बी और डीआईजी जय नारायण पंकज के निर्देश पर वन्यजीव अपराध में लिप्त गिरोह तथा प्राणियों के शारीरिक अंग और अवैध व्यापार के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी दिशा में डब्लू सी सी बी कि प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि तीन संदिग्ध व्यक्ति बरगढ़ उड़ीसा में वन्यजीव से संबंधित सामान बेचने की कोशिश में लगे हुए हैं। 

टीम ने जब खुलवाया काला बैग तो रह गए दंग 


अभिजीत रॉय चौधरी उपनिदेशक डब्लू सी सी बी तथा विलासिनी नायक DSP STF Odisha के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए लगभग 15 घंटे की जद्दोजहद के बाद तीन संदिग्ध व्यक्तियों को बरगढ़ शहर में देखा गया। जिनके पास काले रंग का बैग था। उनको रोकने पर  तीनों संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया और बैग खोलने के लिए अधिकारियो ने कहा तो अपराधी घबरा गए और उनके पसीने छूटने लगे। लेकिन जैसे ही उस काले रंग के बैग खोला गया तो पूरी टीम दंग रह गयी। खोलने पर उसमे पूरा जकीरा पाया गया जिसमे उसके अंदर एक तेंदुए की खाल, भालू के नाखून  11 और तेंदुए के सामने वाले 4 दांत बरामद हुए। 

बड़ा शिकारी गिरोह लगा wccb के हाथ 1 वर्ष पूर्व टाइगर शिकार में जा चूका है जेल 


wccb निरीक्षक कौशिक मंडल द्वारा जानकारी दी गई कि प्राप्त वन्य जीव के शारीरिक भाग वन्यजीव अनुसूची प्रथम के अंतर्गत आते हैं  तथा तीनों संदिग्ध से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यह एक बड़ा शिकारी गिरोह है जो कि 1 वर्ष पूर्व टाइगर शिकार में भी जेल जा चुका है तथा उड़ीसा व छत्तीसगढ़ में सक्रिय है इसमें और भी नाम उजागर होने और जब्ती की संभावना है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button