सभी खबरें

सीहोर:- 15 दिनों से लापता है नाबालिग लड़की, पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग 

सीहोर:- 15 दिनों से लापता है नाबालिग लड़की, पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग 

सीहोर थाने के बहगवां गांव की विधवा महिला की नाबालिग लड़की के अपहरण के 15 बाद भी कोई सुराग नहीं लगा पाई सीहोर पुलिस

लड़की के परिजनों का आरोप आरोपियों को मिल रहा है पुलिस का पूर्ण संरक्षण

लड़की के परिजन द्वारा एसडीओपी करैरा एसपी शिवपुरी को आवेदन देने के बाद भी मामला ठंडे बस्ते में

सीहोर/ध्रुव शर्मा :- करैरा अनुविभाग के अंतर्गत थाना सीहोर में आने वाला ग्राम बहगवा की नाबालिग लडकी सोनम रावत  (परिवर्तित नाम)बीते 10 नबम्बर  को अपनी मां के साथ कुआं पर रात के समय सो रही थी। तभी रात के समय आरोपी पपेन्द रावत एवं मनोज रावत कुंए पर आऐ और नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले गए जब रात्रि 3:00 बजे लड़की की मां शीला रावत विधवा नींद से जागी तो उसने लड़की को कमरे में देखा तो लड़की गायब थी एवं लड़की के पिता का कुछ वर्ष पहले स्वर्गवास हो गया था लड़की की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी लड़की के पास कुछ आभूषण भी थे एवं कुछ नगदी पैसे भी थे वह भी साथ में ले गए एवं लडकी की मां शीला रावत ने सुबह  सीहोर थाने में जाकर लड़की की मां ने रवेन्द रावत एवं मनोज रावत निवासी पुल्हा के खिलाफ धारा 363 अपहरण के तहत मामला पंजीबद्ध करा दिया एवं 14 ,15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी लड़की के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी लड़की की उम्र कक्षा 5 की अंकसूची के हिसाब से 17 साल 3 माह है लेकिन शासकीय प्राथमिक विद्यालय बहगवां के अध्यापक जयप्रकाश मिहोरिया ने हमारे लडकी की उम्र प्रमाणीकरण बनाकर 18 से ज्यादा बता दी जबकी इसी मास्टर व्दारा जो अंकसूची दी गई थी उस अंकसूची के हिसाब से 17 साल 3 माह हो रही है एवं आरोपियो का साथ दे रहे मास्टर पर भी लडकी की मां शीला रावत ने आरोप लगाते हुऐ कहा की मेरी लडकी के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार शासकीय प्राथमिक विद्यालय का मास्टर जयप्रकाश ़ मिहोरिया भी जिम्मेदार है क्योंकि इसने नाबालिग लड़की को बालिक बना दिया प्रमाणिक देकर एवं लडकी मां शीला रावत एवं लडकी के ताऊ प्राणसिंह ने करैरा Sdop से लेकर शिवपुरी sp तक आरोपियो को गिरफ्तार एवं अपनी लडकी को छुडाने को लेकर आवेदन दे चुके है लेकिन 15दिन बीत जाने के बाद भी आपोरियो को पकडनै मे सीहोर पुलिस असफल रही परिजन का आरोप है कि पुलिस और हमारी लडकी की शादी आरोपियो के साथ करवाना चाहते इसी के चलते पुलिस आरोपियो को नही पकड रही है एवं मास्टर ने भी प्रमाणीकरण बना दिया 

 इनका कहना:-
मुझे इस संबंध में लड़की की मां के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था मैं सीहोर थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर को बोलता हूं कि जल्द से जल्द आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार किया जाए एवं लड़की को गिरफ्त से मुक्त कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाए

 राजेश सिंह चन्देल पुलिस अधीक्षक शिवपुरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button