पीएम मोदी सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर करेंगे कोरोना के हालात की समीक्षा
.jpeg)
पीएम मोदी सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर करेंगे कोरोना के हालात की समीक्षा
देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है अभी आंकड़ा 56लाख के पार पहुंच चुका है. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना के हालात की समीक्षा करेंगे. बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह समीक्षा बैठक करने की बात कही है.
समीक्षा बैठक में उन राज्यों के अधिकारी भी शामिल होंगे जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
पैर पसारता कोरोना:-
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक कुल 5646010 सामने आए हैं.
वहीं 968377 एक्टिव केसेस हैं
देश में अब तक 4587613 को रिकवर किया गया है.
वही 90020 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में 83527 नए मामले आए हैं,1085 मरीजों की मौत हुई है और 89746 मरीज ठीक हुए हैं.
भारत का रिकवरी रेट 81.25% हैं.
वहीं मृत्यु दर 1.59% हैं.