सभी खबरें

ब्रेकिंग: होली पर सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, दिए ये आदेश…

ब्रेकिंग: होली पर सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, दिए ये आदेश…

  • दिया मेरा-मास्क मेरी सुरक्षा का नारा
  • प्रदेश में “मेरा घर-मेरी होली” अभियान चलेगा
  • आयोजन में 20 से अधिक लोगों की संख्या नहीं होगी
  • महाराष्ट्र से लगे जिलों में विशेष सतर्कता
  • अशोकनगर में  होने वाला होली मेला इस साल स्थगित

भोपाल/राज राजेश्वरी शर्मा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक में बड़े फैसले लिए गए। शिवराज ने कहा कि कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए किसी भी आयोजन में 20 से अधिक लोगों की संख्या नहीं होगी।

जैसा की आप सभी जानते हैं, कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र से लगे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा। मुख्यमंत्री ने सोमवार को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों की कोरोना पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटि के सदस्यों से बात की। 
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और अफसर “मेरा मास्क मेरी सुरक्षा” स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करें।
बैठक में बताया गया कि रतलाम में राजस्थान में और गुजरात सीमा पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए है। अशोकनगर में हर साल होने वाला होली मेला इस साल स्थगित कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में “मेरा घर-मेरी होली” अभियान चलेगा तथा किसी भी कार्यक्रम में 20 से ज़्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button