सभी खबरें

अंजड़ :- भोंगली नदी पर बन रहे पुलिया की निर्माण गति बेहद धीमी, सरिया गिरने से मजदूर घायल और ठेकेदार सोने में मस्त…

अंजड़ से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट:-अंजड़ में वार्ड 4 में भोंगली नदी पर निर्माणधीन 5136000 की लागत पुलिया पर कार्य करते हुए दो मजदूरों सरियों पर गिरने से घायल हो गए. इस पुलिया के निर्माण का शिलान्यास फरवरी में हुआ था।

पुलिया निर्माण में वैसे भी चार माह बीत चुके हैं। पुल निर्माण में मजदूर के प्रति असावधानी बरती जा रही थी। तो वहीं दूसरी तरफ वर्षा ऋतू भी नजदीक हैं। भोंगली नदी का यही पुल नगर की जीवन रेखा हैं।

पर इसे देखते हुए कोइ भी सेफ्टी नही बरती जा रही है।घायलों के बारे में बताने के लिए जब ठेकेदार के नम्बर पर किया गया तो ठेकेदार द्वारा फोन उठाकर किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि ठेकेदार सोये हुए है।

निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे सुपरवाइजर व कोई भी जिम्मेदार जवाब देने से बच रहा हैं।

 एक तरफ जहां कोरोना महामारी की वजह से मजदूर वर्ग मुसीबत में है तो वहीं पुल निर्माण में तरफ सरिया गिर जाने से यह मजदूर बुरी तरह घायल है पर इनकी सुध कोई नहीं ले रहा है… 

 ना जाने आने वाले दिनों में मजदूरों के साथ और क्या क्या होने वाला है… !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button