"शिवराज जी" अब आप की साइकिल कहां गई? क्या अब "साइकिल" पर नहीं बैठेंगे!:-कमलनाथ
पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि पर “कमल नाथ” की “कमल” को खरी-खरी
भोपाल :- पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि को लेकर कल पूरे मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से आंदोलन किया गया, जिसके बाद दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया गया.
अब इस मूल्य वृद्धि को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि आज 19 वे दिन भी पेट्रोल- डीज़ल की क़ीमत में वृद्धि।
जनता पर निरंतर महंगाई की मार।
पिछले 19 दिनो के दौरान पेट्रोल 8.66 रुपये और डीज़ल 10.62 रुपये प्रति लीटर महँगा हुआ है।
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1276053720275402753?s=19
शिवराज जी आपने यूपीए सरकार के दौरान पेट्रोल- डीज़ल की मूल्यवृद्धि पर जून 2008 में घोषणा की थी कि आप सप्ताह में एक दिन साइकल से मंत्रालय जाएँगे और आपने अपने मंत्रियो से व अधिकारियों से भी यही गुज़ारिश की थी।
ढेरों साइकलें इस दौरान ख़रीदी गयी।
आपने विरोधस्वरूप साइकल भी चलायी।
अब कहाँ गयी वो सारी साइकलें ?
क्या जंग खा गयी या पंचर हो गयी ?
प्रदेश की जनता मूल्यवृद्धि से हाहाकार कर रही है , उनके प्रति कहाँ गया आपका प्रेम ?
उठिये , जागिये , चलाइये साइकल , करिये मूल्यवृद्धि का विरोध , प्रदेश की जनता को राहत देने के लिये हिम्मत दिखाइये , करिये विरोध केन्द्र सरकार का , करिये माँग राहत की।
सत्ता हो या विपक्ष अपना आचरण एक जैसा रखिये , प्रदेश हित को सर्वोपरि रखिये।