Big Breaking:- शिवराज कैबिनेट के 14 मंत्रियों पर गिर सकती है गाज! हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है वजह
Big Breaking:- शिवराज कैबिनेट के 14 मंत्रियों पर गिर सकती है गाज! हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है वजह
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले राजनैतिक गलियारों में सियासत लगातार जारी है इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि हाईकोर्ट ने शिवराज कैबिनेट के 14 मंत्रियों को नोटिस जारी किया है.
आपको बता दें कि मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 विधायक कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे. फिर इन 22 विधायकों में से कुछ विधायकों को मंत्री बना दिया गया.इस्तीफा देने वाले 14 विधायकों को मंत्री बनाए जाने के बाद इस मामले में छिन्दवाड़ा की अधिवक्ता आराधना भार्गव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
याचिकाकर्ता ने कहा कि जिस प्रक्रिया से यह विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आया और भाजपा में शिवराज कैबिनेट में मंत्री बन गए वह पूर्ण रूप से अनुचित है.. मध्य प्रदेश सरकार का यह कदम और संवैधानिक है
आराधना भार्गव का कहना है कि सरकार का ये कदम आर्टिकल 164(4) का उल्लंघन है. सरकार ने नियमों का उल्लंघन किया.जिसके बाद आराधना ने याचिका में सभी 14 मंत्रियों के पद से निलंबन की मांग की है. जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर को मामले पर अगली सुनवाई होगी. मध्य प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष और निर्वाचन आयोग समेत 14 मंत्रियों को नोटिस जारी किया गया है..
इस नोटिस की वजह से भाजपा में हड़कंप मच गई है. अप चुनाव बेहद करीब है और हाई कोर्ट का नोटिस जारी हुआ. अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मामले पर अब क्या करने वाले हैं.