सभी खबरें

 महानायक के घर के बाहर बम : बिग बी के बंगले सहित  मुंबई के 3 इलाकों में बम होने की खबर से फैली दहशत 

 

 महानायक अमिताभ बच्चन इस समय सुर्खियों में आ चुके हैं , बता दें की  एक कॉलर ने मुंबई पुलिस को कॉल कर उनके घर जलसा में बम होने की खबर दी। मुंबई पुलिस ने तुरंत एलर्ट जारी करते हुए बिग बी के घर के बाहर BDDS (बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड) की टीम तैनात कर दी गई, हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला | एक अनजान कॉलर ने शुक्रवार शाम मुंबई पुलिस को कॉल कर जानकारी दी थी कि अमिताभ बच्चन के घर समेत दादर, CST और भायखला में बम रखा गया है। कॉलर ने कॉल के दौरान ये साफ नहीं किया था कि बम बिग बी के किस बंगले में रखा गया है, जिसके चलते उनके चारों बंगलों के आसपास के एरिया को जांच के दायरे में लिया गया था | 

मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने अब मामले की जांच में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है,जांच के दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने कॉल कर मुंबई की चार लोकेशन में बम होने की जानकारी देने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया है । पूछताछ में सामने आया है कि इन दो लोगों का नाम राजू कांगने और रमेश सिरसाठ है, जिन्होंने शराब के नशे में धुत होकर पुलिस को फर्जी कॉल किया था।
 बिग बी को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनके बंगले के बाहर जांच की जा रही है। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, टीम को अंदाजा था कि ये एक फर्जी कॉल हो सकता है, इसलिए टीम द्वारा बिग बी को इस बात की सूचना नहीं दी गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button