MP – बॉलीवुड की मशहूर अदाकार वहीदा रहमान "किशोर कुमार सम्मान" से सम्मानित
बॉलीवुड की मशहुर अदाकार वहीदा रहमान किशोर कुमार सम्मान से सम्मानित
बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गद अदाकार वहीदा रहमान को मध्यप्रदेश सरकार नें किशोर कुमार सम्मान 2018 से नवाजा है। सोमवार को उन्हे यह पुरूस्कार मध्यप्रदेश सरकार में संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने उनके मुंबई आवास जाकर प्रदान किया। गौरतलब है कि वहीदा की तबीयत अच्छी नहीं रहती इसी वजह से उन्हे उनके घर जाकर सम्मानित किया गया है। वह खंडवा में आयोजित हुए किशोर कुमार के अवार्ड में हिस्सा नही ले पायीं थी।
सरकार को किया शुक्रिया
- वहीदा रहमान ने इस सम्मान के लिए मध्यप्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
- साथ ही कहा कि अपनी हरियाली और वन्य जीवों के लिए उन्हें मध्यप्रदेश रास आता है।
किशोर सम्मार की पात्रता
दरअसल मध्यप्रदेश सरकार यह पुंरस्कार दिवंगत दिग्गज गायक किशोर कुमार की स्मृति में दिया जाता है। यह मुख्यता चार विधाओं गायन,निर्देशन,अभिनय में उत्कृष्ठ प्रर्दशन करने वाली शख्सियतों को दिया जाता है।
इसके लिए सम्मान स्वरूप दो लाख रुपये शाल.श्रीफल और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान किया जाता है।
कौन रहा मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग श्री पंकज राग और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
शानदार रहा है सफर
अपने कैरियर में उन्होनें खूब नाम कमया। छह दशक के अपने शानदार सफर में उन्होनें अनेक प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किए ।
कुल 19 लोग को सम्मनित कर चुकी है सरकार
अब तक मध्यप्रदेश सरकार की ओर से 19 लोगों को यह सम्मान दिया जा चुका है। जिसमें अमिताभ बच्चन,गुलजार,कैफी आजमी,जावेद अख्तर, ऋषिकेश मुखर्जी, नसीरूद्दीन शाह, बीआर चोपड़ा, गोविंद निहलानी,श्याम बेनेगल, शत्रुघ्न सिन्हा, मनोज कुमार,गुलशन बावरा, सई परांजपे और शत्रुघ्न सिन्हा को ये पुरस्कार मिला है।