सभी खबरें

सिंघाना:- विशाल रक्तदान शिविर हुआ संपन्न, 104 यूनिट किया गया रक्तदान, 90 कोरोना योद्धाओ को किया गया सम्मानित, 65 निराश्रितों को बाटे कम्बल

सिंघाना:- 104 यूनिट रक्तदान हुआ 90 कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया 65 निराश्रितों को बाटे कम्बल

सिंघाना/मनीष आमले -मनावर तहसील के छोटे से ग्राम सिंघना में आज शरदीय नवरात्रि की पावन सप्तमी शुक्रवार को 11 बजे माँ हरसिद्धि मन्दिर समिति एवम रक्त ज्योति मंच सिंघाना के संयुक्त तत्वाधान मन्दिर प्रागण में विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ साथ ही कोरोना महामारी में योद्धाओ की तरह सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी,पुलिस जवानों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, पंचायत कर्मी,समाज सेवा करने वालो भोजन पैकेट बाटने वाले, सेवार्थियों का माँ हरसिद्धि समिति द्वारा 90 कोरोना योद्धाओ का सम्मानपत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही रक्तदान शिविर में 12 महिलाओ व 94 पुरुषों ने दिया कुल 106 यूनिट रक्तदान हुआ रक्तदाताओं को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मान किया रक्त दान में महिलाओं ने भी भाग लिया । पत्रकार रोनित राठौड़ की ओर से पारिजात के पौधे भेट किये समिति द्वारा 65 चौकीदारों एवम गरीब व निराश्रितो को कम्बल भेट किये उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ भूतल राठौर,विशेष अतिथि .नायब तहसीलदार हितेंद्र भावसार ,चौकी प्रभारी अभिषेक जादव, यशोवर्ध दिर्वेदी,युगलकिशोर पाटीदार,अरविंद यादव,धर्मेन्द्र चौहान,थे अतिथियो ने माँ हरसिद्धि माता का पूजन कर दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अतिथियों का स्वागत उपसरपंच सन्दीप अग्रवाल, समिति के वरिष्ठ सदस्यों दिलीप जोशी(पप्पू भाई) द्वारा किया गया । बड़वानी से ब्लड बैंक के डॉ ललित लाड ममता पणटेल संजय सोनेर शैलेंद्र यादव हेमंत वर्मा ने पहुंचकर शिविर में सभी रक्त दाताओं से व्यवस्थित नियमानुसार रक्त एकत्रित किया रक्तदान मनावर , कुक्षी , डेहरी, मेहता खेड़ी, अजन्दी कोट, बोरुद , जोतपुर, सात तलाई, लोहारी, झपडी , आदि ग्रामो से भी रक्तदान करने लोग मा हरसिद्धि प्रांगण पहुंचे कार्यक्रम में आभार सन्दीप अग्रवाल ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button