ऑक्सीजन की मांग के चलते बढ़ी कालाबाजारी, रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर की जा रही है ऑक्सीजन सिलेंडर की तस्करी
ऑक्सीजन की मांग के चलते बढ़ी कालाबाजारी, रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर की जा रही है ऑक्सीजन सिलेंडर की तस्करी
इन दिनों देश भर में कोरोना महामारी चरम पर है. देश में कोरोना की दूसरी लहर काफी तेज हो गई है तो वहीं विशेषज्ञों ने यह बात भी कही है कि तीसरी लहर और भी ज्यादा खतरनाक होगी.
ऐसे में देश में ऑक्सीजन की किल्लत सबसे ज्यादा हुई है हालांकि विदेशियों द्वारा लगातार सहयोग देश को दिए जा रहे हैं. पर फिर भी ऑक्सीजन की कमी उसी तरह से बरकरार है. ऑक्सीजन आ रहा है और जा किसके पास रहा है, यह क्या पाना आजकल बहुत मुश्किल हो रहा है क्योंकि कालाबाजारी चरम पर पहुंच गई है.
ऑक्सीजन सिलेंडर की तस्करी का जो नया रूट पता चला है वह होश उड़ा देने वाला है. खबर पढ़कर यह बात विश्वास करना बहुत ही मुश्किल होगा की तस्करी पार्सल के माध्यम से भी की जा रही है.
अब मुंबई टू बिहार कालाबाजारी का बड़ा मामला पुलिस के हाथ लगा है.
225 ऑक्सीजन सिलेंडर की बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन पर बरामदगी हुई है. मुंबई के लोकमान्य तिलक से ऑक्सीजन सिलेंडर को पार्सल के जरिए कटियार भेजा गया लेकिन किसने बुक किया और कटिहार में किसके नाम पर भेजा, ये बड़ा सस्पेंस है. शुरूआती जांच में पता चला है कि पूरा खेल रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा था. प्रशासन की मानें तो इतने मात्रा में सिलेंडर को ना तो कटिहार रेल ने मंगवाया है और ना तो किसी सरकारी अस्पताल ने….
इस मामले पर पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है