जबलपुर Aura pub ,जाति देखकर क्लब में घुसने से रोका

जबलपुर Aura pub ,जाति देखकर क्लब में घुसने से रोका
जबलपुर :जबलपुर प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जिला जबलपुर में एक नया मामला सामने आया
यह मामला जातिवाद से संबंधित है दरअसल जबलपुर से पनागर निवासी राहुल चौधरी के साथ 25 दोस्त गए थे पार्टी मनाने ,रेस्टोरेंट जन्मदिन पार्टी मनाने गए थे जहां युवकों को बाउंसर ने उनकी जाति को लेकर अभद्रता की क्लब से धक्के मार कर भगा दिया।
पुलिस ने FIR करने से किया मना ?
जिसके बाद पीड़ित युवक सीधे थाने पहुंच गए और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने की बजाय उनसे लिखित शिकायत लेते हुए उन्हें चलता कर दिया पुलिस ने FIR करने से किया मना दरअसल राहुल चौधरी नाम का युवक अपने 25 दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था रविवार रात्रि करीब 8:30 बजे वह अपने दोस्तों का जन्मदिन गोरा बाजार थाना अंतर्गत और रेस्टोरेंट में मनाने गया जहां मौजूद बाउंसर रोने उनका आधार कार्ड एवं परिचय पत्र चेक करने के लिए कहा तो उन्होंने अपनी आईडी दिखा दी वही पब के मालिक छोटू जायसवाल ने अपने बॉउंसरो से कहा इन युवकों को भगा दो |
मालिक छोटू जायसवाल का कहना -जब युवकों को परिचय पत्र चैक करने के लिए कहां तो उन्होंने अपनी आईडी दिखाई।
लेकिन छोटू जैसवाल ने कहा भगा दो– राहुल के मुताबिक सभी युवकों के परिचय
पत्र और आधार कार्ड देखने के बाद एक बाउंसर कहने लगा कि
- आप लोगों की प्राइवेट पार्टी है मुझे अपने सेठ छोटू जैसवाल से बात करनी पड़ेगी, जिसके बाद
- बाउंसर ने छोटू जैसवाल को से वायरलैस से बात की तो रेस्टोरेंट संचालक छोटू
- जैसवाल उनकी जाति को लेकर गालीगलौज करते हुए कहने लगा कि इस जाति
- युवक लोगों को अंदर मत जाने देना,
- इन लोगों को धक्के मारकर भगा दो।
- आधा दर्जन बाउंसरों ने की गुंडागर्दी – पीड़ित युवकों के मुताबिक रेस्टोरेंट
- के मालिक के कहने पर करीब आधा दर्जन बाउंसरों ने गुंडागर्दी करते हुए सभी
- सभी के साथ अभद्रता करते हुए अंदर जाने से मना कर दिया और जाति को लेकर
- अपशब्द बोलते हुए सभी को धक्का मारकर रेस्टोरेंट से भगा दिया।