भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ से पूछा सवाल, आखिर क्यों किया आपने ऐसा???
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट : मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में अभी सियासी बवाल मचा हुआ हैं। भाजपा के सदस्यता अभियान के बाद से यहां हलचल तेज़ हैं। दरअसल, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 16 सीटों को देखते हुए दोनों राजनैतिक दल एक्टिव हैं।
भाजपा के सदस्यता अभियान के बाद अब कांग्रेस ने वहां अड्डा जमा लिया हैं।
इसी बीच भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस का घेराव किया है, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल पूछा हैं। उन्होंने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश को चंबल एक्सप्रेस वे की जो सौगात दी थी, तो उसे ठंडे बस्ते में क्यों डाल दिया था?
उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ जी जब मुख्यमंत्री थे तब उन्हीं के मंत्री गोविन्द सिंह ने रेत के अवैध उत्खनन का आरोप लगाते हुए पैसा नीचे से ऊपर तक जाने की बात कही थी। कमलनाथ बताएं कि इस ‘उपर तक में’ क्या सोनिया गांधी और 10 जनपथ भी शामिल थे?
वहीं, वीडी शर्मा ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही चंबल एक्सप्रेस वे को प्रोग्रेस वे के रूप में आगे बढ़ाने का काम हुआ और अब उसे केंद्र सरकार की मंजूरी भी मिल गई हैं।