सभी खबरें

बाल बाल बचे सांसद मनोज तिवारी, ये है पूरा मामला

पटना – मध्यप्रदेश के उपचुनाव के साथ साथ बिहार में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जिसके लिए ज़ोरों शोरों से प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। बिहार में दोनों दलों की तरफ से बड़े बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ हैं।

इसी सिलसिले में बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी भी प्रचार के लिए बिहार पहुंचे हैं। जहां वो बाल-बाल बच गए और उनके हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

मिली जानकारी के मुताबिक, मनोज तिवारी सुबह 10 हेलिकॉप्टर से रवाना हुए। इसी दौरान हेलिकॉप्टर में तकनीकी रेडियो की खराबी आ गई, जिसके कारण एटीसी से अचानक संपर्क टूट गया। जिसके कारण बेतिया में उनका हेलिकॉप्टर नहीं उतर सका।

बताया जा रहा है कि करीब 40 मिनिट तक हेलिकॉप्टर आसमान के चक्कर लगाता रहा। इसके बाद हेलिकॉप्टर को वापस पटना लाया गया और उसकी लैंडिंग कराई गई। 

मालूम हो कि सांसद मनोज तिवारी, बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक हैं। वह हर रोज जनसभा और जनसंपर्क करके लोगों से एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज उन्हें प्रचार के लिए आज बेतिया जाना था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button