सभी खबरें
BJP MLA ने माना, है उनके क्षेत्र में बिजली संकट, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने की ये मांग
भोपाल : मध्यप्रदेश में बिजली का संकट लगातार गहराता
जा रहा है। इतना ही नहीं नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने स्वीकार किया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का संकट है। बिजली कटौती की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और लोगों की शिकायत दर्ज कराएंगे।
वहीं, दूसरी तरफ इस मामलें में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। पीसी शर्मा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भी कई इलाकों में बिजली की कटौती की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने इस मामले में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की।
बता दे कि प्रदेश के कई इलाकों में बिजली की कटौती हो रही है। सबसे ज्यादा कटौती पीक आवर्स में हो रही है। बिजली विभाग को सबसे ज्यादा शिकायतें रात 8 बजे से 12 बजे तक और रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे मिल रही हैं।