कोरोना वैक्सीन को लेकर "महाराज" का बड़ा बयान, कांगेस को लेकर कह डाली ये बात
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कोरोना वैक्सीन मुद्दे पर अपना बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच राष्ट्रविरोधी ही नहीं है बल्कि राष्ट्रहित के लिए उठाए जाने वाले हर कदम के विरोध में भी रहती हैं। सिंधिया की मानें तो कांग्रेस को इससे बाज आना चाहिए।
दरअसल, देश में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद से सियासी घमासान मचा हुआ हैं। हालही में मध्यप्रदेश से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह, दिल्ली में शशि थरूर समेत कांग्रेस के कुछ नेताओं और उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किये थे।
लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कोविड वैक्सीन को लेकर कई भ्रांतिया हैं। अच्छा होगा प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्री, मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी पहले लगवा लें। सब ठीक होगा तो जनता भी लगवा लेगी।
वहीं, भोपाल आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी के राजगढ़ स्थित घर शोक संवेदना प्रकट करने भी गए। इसके अलावा सिंधिया ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा से भी भोपाल में मुलाकात की।