MP – गोपाल भार्गव का कमलनाथ सरकार पर निशाना, कहा सरकार किसानो की सुध के बजाय मयखाने खोलने में है व्यस्त
गोपला भार्गव का म.प्र. सरकार पर निशाना, कहा सरकार किसानो की सुध के बजाय मयखाने खोलने में है व्यस्त
भाजपा नेता औ नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार की ओर से मात्र बयानबाजी की गई असल मुद्दों पर कोई ध्यान नही दिया गया है।
भार्गव ने कहा कि सरकार अपनी प्राथमिकताए भूल गई है वह शराब माफियों को संरक्षण देने रही है साथ ही महिलाओं के लिए शराब आउटलेट तक खेल रही है। कमलनाथ सरकार शराब माफियाओं को ही चिंता है उसे जनता से किए गए वादों की याद नही है लेकिन अब जनता भी सब समझ चुकी है कि सरकार का रवैया उनके हित में बिल्कुल नही है।
पिछले14 माह से प्रदेश में @OfficeOfKNath सरकार सिर्फ बयानों के अलावा कोई काम नही कर रही है। जनता से जुड़े मूल मुद्दों के बजाय प्रदेश सरकार कभी @IIFA तो कभी महिलाओं के लिए शराब आउटलेट तो कभी नई शराब नीति से शराब माफिया को संरक्षण की बात करती है। @INCMP जनसमस्याओं पर भी ध्यान दें। pic.twitter.com/m3ylU8XjNk — Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) March 2, 2020 “>http:// पिछले14 माह से प्रदेश में @OfficeOfKNath सरकार सिर्फ बयानों के अलावा कोई काम नही कर रही है। जनता से जुड़े मूल मुद्दों के बजाय प्रदेश सरकार कभी @IIFA तो कभी महिलाओं के लिए शराब आउटलेट तो कभी नई शराब नीति से शराब माफिया को संरक्षण की बात करती है। @INCMP जनसमस्याओं पर भी ध्यान दें। pic.twitter.com/m3ylU8XjNk — Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) March 2, 2020
सरकार ने अपने किए कर्जमाफी के वादे का गुणगान कर रहे हैं लेकिन हकीकत है कि किसान अतिवृष्टि की मार झेल रहे हैं उनकी सुध सरकार को नही है।
साथ ही कहा कि कमलनाथ सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई एक हजार करोड़ की राशि वितरित नहीं की।