BJP नेता की मौत पर हंगामा, प्रशासन ने पैक करके भेजा शव, ये है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश/ शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बड़ी खबर सामने आ रहीं है जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता का निधन हो गया। जिसके बाद एक नया विवाद छिड़ गया। दरअसल, भाजपा नेता मनोज कश्यप की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें तेज़ बुखार हुआ था। जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, जब भाजपा नेता के परिजन शव लेने अस्पताल पंहुचे तो प्रशासन ने शव देने से इंकार कर दिया लेकिन बाद में शव ले जाने दिया। लेकिन 10 मिनट बाद प्रशासन ने शव वापस ले लिया।
बाद में अस्पताल प्रशासन ने शव को पैक कर दिया। जिसके बाद परिजनों का गुस्सा जमकर फूटा, परिजन अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए।
इधर, प्रशासन का कहना है कि भाजपा नेता को कोरोना संदिग्ध मानते हुए शव को पैक किया गया था। जबकि परिजनों का कहना है कि बीजेपी नेता का कोरोना टेस्ट भी नहीं कराया था। बहरहाल, अभी परिजनों को समझकर भेज दिया हैं।