भाजपा ने हमारे विधायकों के साथ बदसूलकी की है :गोविंद सिंह
ग्वालियर : मध्यप्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर सरगर्मियां अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। हर चंद मिनट में किसी न किसी मंत्री या फिर विधायक का बयान सामने आ रहा है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का भी बयान सामने आया है। जहां गोविंद सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने विधायकों के साथ मारपीट की तथा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसके कारण विधायक मीडिया के सामने गलत बोल रहे हैं। ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि हमारे विधायकों के साथ मारपीट की गई है तथा उन्हें प्रताड़ित किया गया। बीजेपी ने उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी है। इसलिए डर के कारण ये विधायक मीडिया के सामने गलत बोल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने खुद निर्दलीय विधायक सुरेंद्र शेरा से बात की है , उन्होंने मुझसे कहा कि उनके साथ बीजेपी नेताओं ने कैसा दुर्व्यवहार किया, भाजपा पर आरोप लगाते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि सत्ता के लालच में भाजपा कुछ भी कर सकती है।