MP Byelection Results Live:- सांची विधानसभा से 2202 मतों से बीजेपी आगे, कांग्रेस को पहले राउंड में मिले इतने वोट
MP Byelection Results Live:- सांची विधानसभा से 2202 मतों से बीजेपी आगे, कांग्रेस को पहले राउंड में मिले इतने वोट
रायसेन से अमित दुबेे की रिपोर्ट -सांची विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव बीजेपी डॉक्टर प्रभु राम चौधरी को मिले 4381 मत और कांग्रेस के मदन लाल चौधरी को 2179 मत मिले हैं.
बीजेपी के डॉक्टर प्रभु राम चौधरी 2202 मतों से आगे हैं अब पहले राउंड की गिनती हुई समाप्त हो चुकी है.
26 सीटों में 19 सीट पर भाजपा आगे:-
मध्य प्रदेश में उपचुनाव की मतगणना प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान भाजपा आगे चल रही है बता दें कि मतगणना में 26 सीटों के रुझान में 19 सीट पर भाजपा के चल रही है तो वहीं से 6 सीटों पर कांग्रेस है.
डबरा विधानसभा से मंत्री इमरती देवी 500 वोटों से आगे चल रहीं हैं। सुरखी सीट से भाजपा प्रत्याशी मंत्री गोविंद सिंह 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बमोरी से भाजपा प्रत्याशी आगे. ग्वालियर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी 500 वोटों से आगे चल रहे हैं. बदनावर में मंत्री व भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह 1650 वोटों से आगे चल रहे हैं.
देवास से हरदीप सिंह डंग आगे चल रहे हैं. ब्यावरा से नारायण सिंह पवार 1000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
आगर से कांग्रेस की विपिन वानखेड़े पंद्रह सौ वोटों से आगे चल रहे हैं. अनूपपुर से भाजपा प्रत्याशी ग्यारह सौ वोटो से आगे हैं. अंबाह से कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. भांडेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया आगे चल रहे हैं.
नेपानगर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर आगे हैं