Big Breaking क्या सिंधिया बनेंगे पीसीसी चीफ और राज्यसभा सांसद ? सोनिया से की मुलाकात

New Delhi news :- कांग्रेस के धाकड़ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। माना जा रहा कि इस मुलाकात में पीसीसी चीफ और राज्यसभा सीट से संबंधित भी कई मुद्दों पर बातचीत हुई होगी। दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात हुई है।
आपको बता दें कि मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से कोई भी बातचीत नहीं की है। इस मुलाकात को पीसीसी चीफ और राज्यसभा की सीट से जोड़कर भी देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सिंधिया और गांधी की इस तरह की मुलाकात सामने आना प्रदेश में उनके समर्थकों और उनके विरोधियों के लिए बहुत ही बड़ी खबर है। जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया सोनिया गांधी से मिलते हुए नजर आ रहे हैं क्या कुछ हुआ इस मुलाकात में और क्या कुछ इस मुलाकात के बाद बदलेगा ये तो आने वाले समय में हीं देखने को हमें मिलेगा।