बड़ा खुलासा : सड़क हादसों में भी MP नंबर 1 पर, इन 6 घंटों में होते है सबसे ज्यादा एक्सीडेंट, देखें आकड़े
भोपाल : मध्यप्रदेश सड़क हादसों में भी नंबर 1 और हादसों में होने वाली मौतों में नंबर 2 पर आया है, ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिपोर्ट में इसकी खुलासा हुआ है। पीटीआरआई (PTRI) के डाटा एनालिसिस के मुताबिक एमपी की सड़कों पर दोपहर 3 बजे से लेकर रात 9 बजे तक सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट होते हैं। इन हादसों के पीछे ओवर स्पीड और ओवर लोड सबसे बड़ी वजह निकलकर सामने आई है।
बता दे कि देश में रोड एक्सीडेंट के मामलों में मध्य प्रदेश नंबर वन पर है। जबकि एक्सीडेंट में होने वाली मौतों के मामले में नंबर दो पर है। दरअसल, देश में हादसों के कारणों पता लगाने और उसका हल खोजने के मकसद से इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस ऐप भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने तैयार किया।
मिली जानकारी एक अनुसार इस आई रेड ऐप में प्रदेशों में 15 मार्च 2021 से सड़क दुर्घटनाओं की ऑनलाइन एंट्री की जा रही है। इस ऐप पर दर्ज हुई 5 महीने को एंट्री में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस समयावधि के दौरान मध्य प्रदेश में हादसों की संख्या 30,804, मृतक की संख्या 7,082, घायलों की संख्या 38,457 है।
वहीं, सड़क हादसों को रोकने के लिए पीटीआरआई ने अब प्रदेश की जिला पुलिस को अभियान चलाने के निर्देश दिए है, साथ ही मध्यप्रदेश में सड़क हादसों को रोकने के लिए हर जिले में इंटरसेप्टर व्हीकल भी दिए गए हैं। बहरहाल अब देखना होगा की पीटीआरआई के निर्देशों का पालन पुलिस कैसे करती हैं।