सभी खबरें
अखिलेश यादव और आज़म खान का बड़ा फ़ैसला, दिया लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा

उत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफ़ा दे दिया है। जबकि, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
बता दे कि हालही में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीता था। वहीं, आज़म खान रामपुर सीट से निर्वाचित हुए थे।
अखिलेश यादव और आजम खान द्वारा लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफे के बाद इन दोनों सीटों पर अब छह महीने के अंदर उपचुनाव कराए जाएंगे।
गौरतल है कि दोनों नेताओं के चुनाव जीतने के बाद से ये अकटलें लगाई जा रही थीं कि वह विधायिकी छोड़ेंगे या फिर सांसद पद से इस्तीफा देंगे। हालांकि अब यह संशय दूर हो गया है। दोनों ही नेताओं ने लोकसभा सीट से इस्तीफा देकर अपनी विधायिकी बनाए रखने का फैसला लिया है।